Yuvraj Singh सर पीट रहे हैं शिष्य Abhishek Sharma के पागलपन पर!




सिर्फ़ नौ मैच खेले हैं। पिछली कुछ पारियों के स्कोर तो सुनिए 10, 14, 16, 15, 4, 7। पर अपने दूसरे ही मैच में 47 गेंदों में शतक लगाया था। सिर्फ़ 24 साल के हैं। तो अपने को सम्भाल सकते हैं। पर अभिषेक शर्मा की असफलता से ज़्यादा उनके खेलने की स्टाइल से लोग परेशान हैं। बिना देखे की विकेट कैसा है गेंदबाज़ कैसा है, बस बल्ले को फेंका शुरू कर देते हैं। ऐसे में उनके कोच, क्रिकेट स्टार युवराज सिंह बहुत दुखी हैं। उनको लगता है कि इससे अच्छा तो में किसी ऐरे ग़ैरे को ही क्रिकेट सिखाता। इसके रहते उन्होंने एक लड़के का वीडियो डाला है। और लिखा है, लगता तो मेरे जैसा ही है। आप भी देखिए इस लड़के को खेलते हुए। अभिषेक संभल जाओ, नहीं तो बाहर के दरवाज़े के बहुत निकट पहुँच गये हो।